Pratapgarh : ​सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन, देर शाम तक बही काव्य रसधार

अंतू, प्रतापगढ़। सुन्दरम् फाउंडेशन, अंतू तथा अवधी साहित्य संस्थान, अमेठी के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी तथा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन ज्योतिषविद् पं. वेद प्रकाश तिवारी के अंतू स्थित कृपालम् आवासीय परिसर में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवम् तिवारी ने किया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता प्रो. हेमराज मीणा (पूर्व क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा ने की। दीप प्रज्ज्वलन तथा कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बृजेश मिश्र 'सौरभ' ने किया।

अंतू में स्थापित होगा शोध संस्थान उद्घाटन भाषण में बृजेश सौरभ ने कहा कि अवधी भाषा एवं साहित्य पर केंद्रित एक शोध संस्थान की स्थापना पं. हीरालाल छविराज कुंवरि महाविद्यालय अंतू में कराई जायेगी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में केंद्रीय हिंदी संस्थान के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक प्रो. हेमराज मीणा ने इस बात पर बल दिया कि अवध क्षेत्र के सांस्कृतिक विकास के लिए अवधी भाषा अकादमी की स्थापना अत्यंत आवश्यक है। अवधी अवधी साहित्य संस्थान के अध्यक्ष प्रो. अर्जुन पांडेय ने इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी आयोजन अवधी साहित्य महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अवधी भाषा के प्रति समर्पित रचनाशिल्पियों को सम्मानित किया जायेगा। जिससे अवधी भाषा के संरक्षण को एक नई दिशा मिल सकेगी। डॉ. शिवम् तिवारी ने कहा कि हिंदी साहित्य संवर्धन में युवा पीढ़ी को आगे आने की जरूरत है।

विचार गोष्ठी में डॉ. सीमा मिश्रा (लखनऊ), राजेश विक्रांत (पत्रकार, मुंबई), राकेश पांडेय (प्रभारी, नवभारत, ठाणे), ब्रिगेडियर राजेंद्र पांडेय (चंडीगढ़), डॉ. मनोज चंद तिवारी (पोरबंदर), शुभम् तिवारी (पत्रकार, मुंबई) ने अपने गंभीर और प्रेरणाप्रद विचार व्यक्त किए। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व पीसीएस अधिकारी ज्ञानेंद्र पांडेय 'अवधी मधुरस' ने की। हरिनाथ शुक्ल 'हरि' (सुल्तानपुर), रामेश्वर सिंह 'निराश' (अमेठी), रामबदन शुक्ल 'पथिक' (अमेठी), सुरेशचंद्र शुक्ल 'नवीन' (अमेठी), जगदम्बा तिवारी (अमेठी), हीरेंद्र बहादुर सिंह (अंतू), अखिलेश मिश्र (अमेठी) ने सस्वर गीत तथा कविता वाचन किया। अंत में भजन तथा लोकगीतों की प्रस्तुति सुविख्यात कवि और अन्तरराष्ट्रीय लोक गायक राजेंद्र पांडेय ने की। 


कार्यक्रम का समापन सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के आशीर्वचनात्मक भाषण से हुआ। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अर्जुन पांडेय ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. शिवम् तिवारी ने आभार व्यक्त किया। विचार गोष्ठी में अवधी भाषा संस्थान के उन्नयन पर गहनतापूर्वक विचार किया गया। 
इस अवसर पर पूर्व. जिला पंचायत सदस्य महेश मिश्र, नगर पंचायत अध्यक्ष संजय सोनी, पूर्व अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह, शिक्षक संघ अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रो. अरविंद सिंह, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. अभिमन्यु पांडेय, एडवो. राज कुमार सिंह, डॉ. के के यादव, प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, प्रबंधक संतोष तिवारी, सभासद देवेंद्र सिंह, शिक्षक चंद्रेश पांडेय, एडवो. प्रवीण द्विवेदी, शिक्षक कैलाश नाथ मौर्य, शिक्षक अशोक मिश्र, भाजपा अंतू मंडल उपाध्यक्ष महेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, शिवराम मौर्य आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Post a Comment

0 Comments