जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जिला प्रशासन प्रयागराज की सूचना के अनुसार मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है जिसके कारण अल्प समय के लिये प्रयागराज जाने वाले वाहनों का आवागमन रोका गया है जिससे व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सके। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कराने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं से अभी प्रयागराज न जाने तथा संयम बरतने के साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया गया है। जिलाधिकारी ने सुबह से ही मछलीशहर, सतहरिया इत्यादि क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं के ठहरने, शौचालय पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज, लोहिया पार्क सहित अन्य जगहों पर निःशुल्क ठहरने, उनके खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए जिलास्तरीय अधिकारीगण सुबह से ही सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं।
0 Comments