Jaunpur : राम मन्दिर के प्रथम वर्षगांठ पर अहिप ने कई स्थानों पर किया उत्सव

जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल एवं राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद ने सामूहिक रूप से जनपद के कई स्थानों पर भगवान श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सुंदर कांड, हवन, प्रसाद एवं भंडारा करके मनाया। इसी क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के वार्ड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापति ने श्री हनुमान मंदिर नईगंज एवं जितेंद्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल ने श्री सीताराम हनुमान मंदिर मुरादगंज एवं सिम्पल मौर्य तहसील अध्यक्ष शाहगंज असैफां सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर बहुत ही भव्य आयोजन किया।
इस बाबत अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने कहा कि हमारे प्रभु श्रीराम के लिए उनके मंदिर निर्माण के लिए 500 वर्षों तक अनवरत युद्ध चलता रहा। न्यायालय में परिवाद चलता रहा और जब हिंदू मानसिकता की सरकार आई तो सर्वोत्तम न्यायालय के आदेश पर आज भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण हुआ। करोड़ों करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र भगवान श्रीराम के दर्शन पाने का अवसर समूचे विश्व के सनातनियों को मिला है। इसके लिए न्यायालय सहित सरकार एवं बलिदान देने वाले समस्त सनातनियों का धन्यवाद एवं आभार करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बलिदान देकर जिस भगवान श्रीराम के मंदिर दिया है, वह सदैव अमर रहेंगे और भगवान पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र के चरणों में सदैव उनके स्थान बना रहेगा।
इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, चन्द्र प्रकाश तिवारी, जितेंद्र बहादुर सिंह, संतोष मिश्रा, सचिन श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, प्रशान्त अग्रहरी, जगदम्बा सिंह, चन्द्रदेव पाण्डेय, कंचन सिंह, इन्द्र बहादुर सिंह, सुरेश जायसवाल, गजेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments