डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से नौ वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव निवासी जिलेदार पुत्र राम उजागिर, चेतरहां निवासी झिनकू पुत्र सन्त लाल, बुमकहा निवासी मनोज पुत्र हुब लाल तथा पूरा सम्भल शाह निवासी भगौती एवं बदलू पुत्रगण खेलावन, सुबाष राधेश्याम पुत्रगण बदलू व बघरवारा निवासी दयाराम पुत्र सुखदेव तथा दलसिंगार पुत्र हरीराम शामिल हैं। थानाध्यक्ष मनोज सिंह के निर्देशन में विभिन्न स्थान से वारंटियों को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक लालधर यादव, अरसिया चौकी प्रभारी रितेश द्विवेदी, उपनिरीक्षक कामेश्वर तिवारी, अरविन्द यादव, हेड कांस्टेबल छट्ठू यादव, राम सागर यादव, राधेश्याम, संजीव सिंह, आफताब आलम शामिल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार वारन्टियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
0 Comments