Jaunpur : ​गांव का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता: अंजू कनौजिया

तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम उंचगांव की ग्राम प्रधान अंजू कनौजिया द्वारा उंचगांव ग्रामसभा के विकास को लेकर अनेकों कार्य कराए जा रहे हैं जिसमें सड़क से धोबी कोहार बस्ती सड़क निर्माण, मेन रोड से गुड्डन सिंह के घर तक सडक निर्माण, हरिशंकर के घर से राजकुमार के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य या फिर इस प्रकार के अन्य इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण हो, इसी प्रकार से चाहे पंचायत भवन का निर्माण हो, चाहे प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प हो, चाहे नाली का निर्माण हो, आदि कार्य काफी जोरों से करवाया जा रहा है।
ग्राम प्रधान अंजू कनौजिया से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि मानक के अनुरूप गांव का विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है। मेरी यह सोच रहती है कि गांव का कोई भी व्यक्ति मेरे कार्यों से असंतुष्ट ना रहे। ग्रामीण भी हमारे कार्य से काफी खुश रहते हैं। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि उमेश कनौजिया ने बताया कि हम अपने गांव के विकास के लिए पूरा तन-मन-धन समर्पित करने को सदैव तैयार रहेंगे। हम कार्य कभी जाती विरादरी देख कर नहीं करते और न ही करेंगे। हम सिर्फ अपने गांव को आदर्श ग्राम स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं।


Post a Comment

0 Comments