जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के गुदरीगंज रहिमपुर स्थित विजय लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी सेन्टर का शनिवार को उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ददन सिंह यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष दलित पिछड़ा विकास मंच महासंघ रहे। अध्यक्षता अरूण यादव मल्हनी विधानसभा अध्यक्ष रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि यहां उक्त सेन्टर खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को काफी सुविधा मिलेगी। यहां के बच्चों को सेल्फ स्टडी के लिये दूर नहीं जाना होगा। इस अवसर पर डा. हरिशचन्द यादव पूर्व प्रमुख, अशोक यादव जिला पंचायत सदस्य, विजय सरोज, पिछड़ा दलित विकास मंच के जिलाध्यक्ष जगरनाथ यादव, प्रदेश अध्यक्ष देवशरण यादव, उमाशंकर पाल, विजय सरोज मण्डल अध्यक्ष, डा. आरपी यादव, डा. जगदीश यादव, डा. धीरज यादव, अभिषेक यादव, सिद्धार्थ यादव, राहुल, रोशन, डा. गोपाल चौहान, डा. बृजेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रबन्धक डा. विजय यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments