Jaunpur : ​गोबरा में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता सम्पन्न

दंगल में जौनपुर व वाराणसी के पहलवानों का रहा दबदबा
प्रतियोगिता में 70 जोड़ी पहलवानों ने आजमाया अपना दांव
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर।
स्थानीय क्षेत्र के गोबरा (कोड़रे) गांव में स्व. चन्द्रदेव यादव की 15वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे मुख्य अतिथि केराकत सपा विधायक तूफानी सरोज व मल्हनी विधायक लक्की यादव ने धरतीपुत्र स्व. मुलायम सिंह यादव व संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देते हुए फीता काटकर पहलवानों से हाथ मिलाते हुए भव्य कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया
प्रतियोगिता में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार सहित वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर के कई दर्जन नामी गिरामी पहलवानों ने भाग लिया। पहलवानों के दांव पेंच ने सबका दिल जीत लिया।प्रतियोगिता में 70 जोड़ी से अधिक पहलवानों ने जमकर दांव आजमाया। किसी के सिर पर जीत का ताज बंधा तो किसी ने हार से सीख लेकर अपना खेल बेहतर करने का संकल्प लिया। दंगल प्रतियोगिता में जौनपुर व वाराणसी के पहलवानों का रहा दबदबा।वहीं दंगल देखने के लिए भारी भीड़ भारी मैदान में रही मौजूद।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, वाराणसी एमएलसी आशुतोष सिन्हा, रामपति यादव, डॉ एसपी यादव, फौजी सुबास यादव, राम समुझ यादव, अंकित यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजक सपा नेता नीरज पहलवान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।अध्यक्षता ग्राम प्रधान इन्द्रावती देवी ने किया।

खिलाड़ियों को कभी भी हार से नहीं चाहिये घबराना: लाल बिहारी
वहीं कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेश विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने नेता जी अखाड़े का उद्घाटन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को कभी भी हार से घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि जीत से जहां खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है, वहीं हार से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। नेता जी के नाम से अखाड़ा के नामकरण से क्षेत्रीय युवाओं को कुश्ती के प्रति रुझान बढ़ेगा। इस अखाड़े से खिलाड़ी निकलकर देश के लिए खेल गोल्ड मेडल जीतकर गोबरा गांव ही नहीं, बल्कि देश के गौरवान्वित करेंगे।

बाल पहलवान ने जीता सभी का दिल
राष्ट्रीय कुश्ती दंगल में उस समय तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा जब अखाड़े में दो बाल पहलवान कुश्ती करने के लिए एक-दूसरे से हाथ मिलाए। गोबरा निवासी अंश पहलवान 6 वर्ष व वाराणसी के कपीसा निवासी बीर सिंह पहलवान दोनों में करीब 4 मिनट का कुश्ती कराया गया जिसने वाराणसी के बीरसिंह को अंश पहलवान ने पटकनी देते हुए बना विजेता। कुश्ती के दौरान दर्शक समेत मंचासीन रहे। सभी लोगों ने तालियों के साथ दोनों पहलवानों का स्वागत किया।


Post a Comment

0 Comments