Jaunpur : ​राज्य सूचना आयुक्त वीरेन्द्र प्रताप का आगमन 19 को

जौनपुर। राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुम्बई से हवाई जहाज उड़ान द्वारा प्रस्थान कर 19 जनवरी दिन रविवार को दोपहर डेढ़ बजे वाराणसी पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग के जरिए मड़ियाहूं तहसील के अंतर्गत स्थित (अटरिया) जमालापुर गांव में संजय सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल लेंगे। तत्पश्चात सूचना के अनुसार शाम 4 बजे वहां से चलकर ग्राम मीरपुर बेलवा बाजार, शीतलगंज में अनूप सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के बाद राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह 'वत्स' जौनपुर स्थित डाक बंगले में कुछ समय रुकने के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी उनके निजी सचिव द्वारा दी गई है। राज्य सूचना आयुक्त के आगमन को लेकर संबंधित गांवों और आयोजकों में उत्साह है। उनकी यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


Post a Comment

0 Comments