Jaunpur : ​मानक के अनुरूप गांव का विकास करना पहली प्राथमिकता: रेनू

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम करैरा की ग्राम प्रधान रेनू शीतला प्रसाद चतुर्वेदी द्वारा करौरा ग्रामसभा के विकास को लेकर अनेकों कार्य कराए जा रहे हैं, जिसमें चाहे इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण हो, चाहे पंचायत भवन का निर्माण हो, चाहे प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प हो आदि कार्य काफी जोरों से करवाया जा रहा है। ग्राम प्रधान रेनू शीतला प्रसाद चतुर्वेदी से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि मानक के अनुरूप गांव का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है। मेरी यह सोच रहती है कि गांव का कोई भी व्यक्ति मेरे कार्यों से असंतुष्ट ना रहे। ग्रामीण भी हमारे कार्य से काफी खुश रहते हैं। इस दौरान प्रधानपति शीतला प्रसाद चतुर्वेदी ने बताया कि हम अपने गांव के विकास के लिये तन-मन-धन समर्पित करने को सदैव तैयार रहेंगे।


Post a Comment

0 Comments