खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास सम्भव: प्रभात जी
तरूण चौबेसुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जे0पी0 इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता उमंग के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक प्रभात जी ने कहा कि आज बच्चों के लिए खेलकूद की बहुत बड़ी आवश्यकता है। बच्चे अपना समय मोबाइल में ही ज्यादा बिता रहे हैं जो बहुत हानिकारक है। खेलकूद के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। शारीरिक एवं मानसिक रूप से बच्चे स्वस्थ होते हैं। इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, कबड्डी, वालीबाल, क्रिकेट, रस्साकशी जैसे अनेक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विजेता बच्चों को शील्ड मेडल, सर्टिफिकेट आदि देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश द्विवेदी ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा बड़े अनुशासन में रहकर खेल को खेला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्याम शंकर पांडेय ने किया जहां अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक डॉ0 विनय त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक डॉ0 विवेक मिश्रा ने किया। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर नवीन मिश्रा, मयंक तिवारी, प्रेषण चन्द, अमर बहादुर यादव, सचिन चौरसिया, नसीम बानो सहित तमाम अध्यापकों, छात्रों, छात्राओं की उपस्थिति रही।
0 Comments