Jaunpur : ​टैंकर बस में जोरदार टक्कर आधा दर्जन से ज्यादा घायल

रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। महाकुंभ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के टोल टैक्स के पास हुई, जहां बस की टक्कर एक टैंकर से हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस वाराणसी की ओर जा रही थी तभी अचानक टैंकर से बस टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रशासन की तरफ से फिलहाल अभी किसी यात्री की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।


Post a Comment

0 Comments