कर्मचारियों के समस्याओं के निस्तारण के संबंध में हुई बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों की समस्याओं, मांगों तथा कार्मिकों की व्यक्तिगत समस्याओं के निस्तारण के लिए एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा कर्मचारियों के विभिन्न विभागीय समस्याओं मूलतः समय से वेतन, बोनस, वेतन वृद्धि, एरियर, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, स्थायीकरण, एसीपी, पदोन्नति, यात्रा भत्ता, निलंबन, स्थानांतरण एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पावने (देय भुगतान) का समय से न मिलना आदि विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि विभागों से लंबित समस्याओं का तत्काल निस्तारित किया जाए।जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने कार्यरत कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। सभी विभागाध्यक्ष को सचेत किया कि वे सुनिश्चित करें कि किसी भी कर्मचारी का अनावश्यक उत्पीड़न न होने पाये, पेंशनर्स की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना जाए तथा इसका निस्तारण भी समय से किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी कार्मिक संगठनों से जनपद में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में अपना शत-प्रतिशत योगदान देते हुए जनपद को शीर्ष स्थान पर लाने की अपील भी की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) अरविन्द्र वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाकांत सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष, पदाधिकारीगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण, आहरण वितरण अधिकारी, कर्मचारीगण, सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 Comments