Jaunpur : विधायक ने सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों की दी सान्त्वना

मृतक की मां को सौंपी 1 लाख रूपये की सहायता राशि
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के रूधौली निवासी नीरज तिवारी की बीते 25 दिसंबर को सड़क हादसे में हुई असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। घटना के बाद से ही कई नेता एवं सामाजिक संगठन पीड़ित परिवार को ढांढस बधाने के साथ ही यथासम्भव आर्थिक सहयोग कर रहे हैं।सहयोग के क्रम में मंगलवार की शाम स्थानीय विधायक रमेश सिंह पीड़ित परिवार के यहां पहुंचकर सान्त्वना देते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिये। विधायक ने शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि तत्काल प्रदान कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देश देने के साथ ही बीमार बच्चे के इलाज करवाने का आश्वासन दिया।
प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रकाश दूबे के संयोजन में एकत्र 1 लाख रुपए की सहायता राशि विधायक द्वारा मृतक की माँ को सौंपी गई। इस अवसर पर बृजेश शुक्ला, प्रवीण सिंह, अनिल दूबे, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, सन्दीप यादव, पंचम बिन्द सहित अन्य ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments