जौनपुर। 27 जनवरी को हिोने वाले मेराजुन्नबी को लेकर रविवार को बैठक हुई जो कमेटी के अध्यक्ष शकील मुमताज के घर पर बुलाई गई। बैठक में शहर के तमाम अखाड़े व अंजुमन के जिम्मेदार वह क्षेत्र के गणमान्य मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित हुये। बैठक का आगाज बेलाल अहमद ने कुरान की आयत से पढ़कर शुरू किया। इसके बाद दानिश अंसारी ने बेहतरीन नात हुजूर की शान में पढ़ी। इसी सिलसिले में नेयाज ताहिर ने अपने वक्तव्य में अंजुम और अखाड़े के कर्तव्य पर प्रकाश डाला। हफीज शाह ने रिवायती जुलूस को कायम रखने पर जोर दिया।
इसी क्रम में मजहर आसिफ़, असलम शेर खां, सद्दाम हुसैन, अकरम जौनपुरी शायर, हनीफ अंसारी ने अपने विचार जलसे और जुलूस को कामयाब बनाने पर रखे। आदिल राईनी ने कहा कि मेराजुन्नबी को शांति और सद्भाव से मनाया जाय तो अंजुमन चारयारी के निजामी तबरेज ने कहा कि अंजुमने समय से आये अखाड़ा से उस्ताद रुस्तम ने फनसिपाहगिरी पर जोर दिया कि उसको कैसे संभाला जाय, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक उनके करतब देखे, अरशद कुरैशी और शौकत अली मुन्ना राजा ने भी अपने विचार प्रकट किये।बैठक की अध्यक्षता कर रहे सरपरस्त अनवारूल हक़ ने सबको मिलकर जलसे को कामयाब करने पर जोर डाला। वहीं लाल मोहम्मद राईनी ने सबको साथ मिलकर चले, जुलूस में कोई विध्न न करने को कहा। बैठक का संचालन कमालुद्दीन ने किया। अन्त में शाहिद मंसूरी और शम्स तबरेज ने संयुक्त रूप से आये सभी लोगों का आभार प्रकट किया। बैठक में अंसार इदरीसी, इम्तियाज सिद्दीकी, अमजद अली, राजा नवाब, शोएब अच्छू, अज़ीज़ फरीदी आदि मौजूद रहे।
0 Comments