बदलापुर, जौनपुर। बदलापुर नगर पंचायत में 2 तालाबों के सुंदरीकरण के लिये नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह ने ईओ अरविंद कुमार सिंह की मौजूदगी में भूमि पूजन किया। जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत में वार्ड 12 दाऊदपुर में शिव मंदिर के समीप व सरोखनपुर वार्ड नं 15 में तालाबों का सुंदरीकरण किया जाना है जिसकी लागत 60 लाख रुपए बताई जा रही है। शासन द्वारा दोनों तालाबों का प्रथम किस्त 15-15 लाख रुपया अवमुक्त होने पर प्रतिनिधि ने जूनियर हाईस्कूल के समीप गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि-पूजन किया। इस दौरान वैभव सिंह ने कहा कि वर्षों से बहु-प्रतीक्षित पड़े तालाब का शासन द्वारा धन अवमुक्त किया गया है। इसे हाइटेक तालाब बनाया जायेगा। इस मौक़े पर रामसहाय पाण्डेय, गंगा सिंह, मनोज जायसवाल सहित सभासद उपस्थित रहे।
0 Comments