केराकत में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
विनोद कुमारकेराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस एडीएम वित्त एवं राजस्व की राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 120 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से 15 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एडीएम राम अक्षयवर चौहान ने अधिनस्थों को निर्देश देते हुए बताया कि तहसील दिवस पर पड़े प्रार्थना पत्रों का 7 दिनों के अन्दर निस्तारण हो। साथ ही उभय पक्ष के सामने ही नजरी नक्शा बनाकर मौके की फोटो टैग अवश्य करें। इस अवसर पर एसडीएम सुनील भारती, तहसीलदार महेन्द्र बहादुर सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments