खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पनौली गांव में विद्युत शार्ट-सर्किट से एक पक्के मकान में आग लग गयी जिससे उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। शोर सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताते हैं कि गांव निवासी रामधारी रजक गुरुवार की रात अपने स्वजनों के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान कमरों में आग की लपटों के शोर से सभी लोग जग गये। अनहोनी की आशंका देख सभी लोग घर से बाहर निकल शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बाल्टी तथा समरसेबल के पानी से किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा फ्रीजर, कूलर, गेहूं, चावल तथा विद्युत वायरिंग में लगे तार, उपकरण तथा अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने हजारों रुपये के सामान के नुकसान का आकलन किया है।
0 Comments