अरविन्द यादव
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भिदूना ग्राम में बीती रात चोरी ने एक गाभिन भैस और दो वर्ष की पडिया को चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के भिदूना ग्राम निवासी सूरज सहाय का मीरगंज बिलरा मार्ग से सटा हुआ घर है। वह रोज की भाती अपने पशुओं को चारा खिलाकर घर के बगल रखे हुए टीनशेड में पशुओं को बांधकर सोने चले गए सुबह सोकर उठने पर देखा कि उसके पशु गायब थे। उसने फोन के माध्यम से 112 नम्बर पर फोन कर व स्थानीय थाना पर प्रार्थना पत्र देकर चोरी की घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
0 Comments