फैज अंसारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। सर्दी के मौसम को देखते हुये नगर पंचायत कार्यालय गौराबादशाहपुर में सोमवार को गरीबों, असहायों को राहत देने के लिये कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चेयरमैन सीतामनी दिनेश सोनकर ने सभासदों के साथ कुल 500 कंबल का वितरण किया। चेयरमैन ने कहा कि आने वाले दिनों में इस प्रकार की और भी मदद दी जाए। ताकि किसी भी जरूरतमंद को इस कड़ी सर्दी में कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर ईओ शशिकांत तिवारी, विशाल द्विवेदी, हरेंद्र बिंद, नाहर यादव, रविन्द्र यादव और सभी सभासद मौजूद रहे।
0 Comments