Jaunpur : ​क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। द स्टार क्लब संस्था द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन श्रीराम लीला मैदान में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मनीष सिंह समाजसेवी, संस्था के अध्यक्ष उमेंद्र सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह एडवोकेट व संयोजक विवेक गुप्ता ने किया। संस्था के सभी कार्यकर्तागण मौके पर उपस्थित रहे। फाइनल में खेतासराय व नोहर के बीच फाइनल मैच खेला गया जिससे खेतासराय जीता और जिसे जितने पर संस्था की तरफ से 21000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार नोहर के कप्तान को कमेटी की तरफ से 15000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। उसके साथ ही स्टार क्लब संस्था की शील्ड भी दोनों ही टीमों के कप्तान को दी गई। संयोजक विवेक गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया।


Post a Comment

0 Comments