शिक्षक नेता रमेश सिंह ने की थी भ्रष्टाचार, दलालों की सक्रियता की शिकायत
प्रकरण की जांच के लिए त्रिस्तरीय समिति का हुआ गठनजौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने जिलाधिकारी से मिलकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भ्रष्टाचार और दलालों के सक्रियता की शिकायत की। इसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में छापेमारी का आदेश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर दोपहर को पीडी और शहर कोतवाल द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई, जिससे हड़कंप मच गया। हालांकि इससे पूर्व जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, लेखाधिकारी, लेखाकार और वेतन सहायक को अपने कार्यालय में बुला लिया था।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह, प्रांतीय मंत्री डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव की अगुवाई में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की कि तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए डेढ़ लाख रुपए की वसूली की जा रही है और दलालों के द्वारा एक लाख रुपए जिला विद्यालय निरीक्षक को देकर 50 हजार रुपए स्वयं रख लिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से जिला विद्यालय निरीक्षक, लेखाधिकारी, लेखाकार तथा वेतन सहायक को तत्काल जिलाधिकारी कार्यालय बुला लिया और पीडी एवं कोतवाल को जिला विद्यालय निरीक्षक में छापा मारने का तत्काल मारने का निर्देश दिया था। छापेमारी से डीआईओएस कार्यालय में हड़कंप मच गया।
ज्ञातव्य हो कि डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचारों की जांच हेतु त्रिस्तरीय समिति का गठन किया जिसमें मुख्य कोषाधिकारी, डायट प्राचार्य और पीडी शामिल हैं जिन्हें एक सप्ताह में जांच कर अपनी आख्या जिलाधिकारी को देनी है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिनिधिमण्डल की शिकायत पर इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमण्डल में मंडलीय अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष तेरस यादव, कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, दयाशंकर यादव, गजाधर राय, संतोष कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, पारस नाथ सिंह तथा तदर्थ शिक्षक सरोज कुमार सिंह, श्याम सुंदर तिवारी, गुलाब यादव, वीरेंद्र बहादुर सिंह, रामप्रकाश यादव, शिवकुमार सिंह, भैया लाल, रविंद्र प्रसाद मिश्रा सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।
0 Comments