Jaunpur : ​उद्यमी विकास योजना से युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की हुई कार्यशाला
जौनपुर। जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की कार्याशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित युवाओं को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी पहली योजना जो बिना गारण्टी एवं ब्याज मुक्त योजना है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में अधिक से अधिक सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया गया तथा कार्यशाला में उपस्थित बैंकर्स को प्राप्त आवेदन पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृति/वितरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इस योजना में परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने जिलास्तरीय समिति को समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक आवेदन कराने के साथ प्रचार प्रसार हेतु निर्देश दिये। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निर्माण व सेवा क्षेत्र में आवेदन तथा न्युनतम आठवी पास योग्यता के युवा पर आवेदन कर सकते हैं। समाधान समन्वयक के दिल्ली से आये प्रतिनिधि रविन्द्र चौधरी व लखनऊ से आए प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से योजना के प्रत्येक बिन्दुओं व पहलुओं पर जानकारी दिया। कार्यशाला में अग्रणी जिला प्रबन्धक शंकर सामन्त, अपर साख्यिकी अधिकारी मो० रजा, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक जौनपुर राजकुमार, आईटीआई प्रतिनिधि, औद्योगिक आस्थान सिद्दीकपुर के अध्यक्ष डा० ज्ञान प्रकाश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments