दो युवकों ने थानागद्दी के सिपाही के साथ मिलकर युवक को किया किडनैप
तीनों आरोपी में निकला एक सिपाही, एसपी ने किया निलम्बितअपहरण काण्ड से केराकत पुलिस की हो रही किरकिरी
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पसेवां गांव में गुरुवार की रात एक युवक को उसके दोस्त के घर से फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया। आरोपी अपने वाहन में युवक को इधर से उधर घुमाते रहे जिसके बाद परिजनों से 20 हजार की फिरौती मांगी। घटना की खबर परिवार में होते ही कोहराम मच गया। देखते ही देखते घटना जंगल की आग की तरह गांव में फैल गई।
विदित हो कि पसेवां गांव निवासी पंकज सरोज गुरुवार सुबह मुंबई से अपने गांव आया था। शाम को वह जलालपुर थाना क्षेत्र के प्रधानपुर गांव स्थित अपनी बहन के घर गया था। रात करीब 9 बजे जब वह घर लौट रहा था तो घर से पहले अपने मित्र अमित के घर रुक गया। तभी सफेद कार से 3 अज्ञात लोग उतरे और अपने को पुलिस बताकर पूछताछ के लिए पंकज को गाड़ी में बैठाकर वहां से ले गये। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने शुक्रवार तड़के 3 बजे अपहृत युवक सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
फिरौती मांगने पर हुआ अपहरण का खुलासा
अपहरण करने वाले आरोपी पुलिस की नजर से बचने के लिए पीड़ित युवक पंकज को अपने वाहन में लगभग 4 घंटा इधर से उधर घुमाते रहे। अपहरणकर्ताओं ने युवक को मुक्त करने के लिए युवक से परिवार के लोगों से फोन कर 20 हजार रुपए लेकर देवकली बाजार आने की डिमांड कराया गया। फिरौती की डिमांड सुन परिवार आवक रह गया जिसके बाद परिजनों ने फिरौती की बात पुलिस को बताई।
पुलिस की तत्परता से पकड़े गये अपहरणकर्ता
अपहरणकर्ता युवक के परिवार से जिस फोन से फिरौती की मांग की थी। पुलिस उसी फोन की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की। हालांकि आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। इसके बावजूद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तड़के 3 बजे खर्गसेनपुर के पास अपहृत युवक को सकुशल बरामद करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस पीड़ित के आधार पर अज्ञात 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।
हैरानी तो तब हुई जब 3 आरोपी में एक निकला सिपाही
बार-बार लोकेशन बदलने वाले आरोपी से पुलिस ने पंकज को सुरक्षित बरामद तो कर लिया पर हैरानी तो तब हुई जब 3 आरोपियों में से एक आरोपी थानागद्दी चौकी का एक सिपाही निकला जिसके बाद स्थानीय प्रशासन में हलचल तेज हो गई। शुक्रवार की शाम तक गहमा-गहमी मची रही। मीडिया रिपोर्ट की बात करें तो तीनों आरोपी में विवेक सिंह, रजनीश चौबे व तीसरा आरोपी थानागद्दी चौकी पर तैनात सिपाही अभिषेक तिवारी है जिसकी ड्यूटी महाकुंभ में लगी हुई थी।
अपहरण की घटना से लोगों में दहशत
पसेवां गांव में हुई फिल्मी अंदाज में अपहरण की चर्चा चहुंओर चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां पुलिस की सक्रियता की लोग सराहना कर रहे हैं तो, वहीं आरोपी सिपाही को लेकर लोग खाकी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अभी हाल ही में एक सिपाही के पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। आरोप था कि सिपाही एक महिला के साथ पकड़ा गया था जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने मिलकर सिपाही की जमकर पिटाई कर दी थी। अब एक और सिपाही के अपहरण कांड में शामिल होने की घटना प्रकाश में आने से केराकत पुलिस की हर तरफ जमकर किरकिरी हो रही है। हर कोई बस यही कह रहा है कि अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम जनता का क्या होगा। अपहरण करने की सूचना के बाद लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
0 Comments