Jaunpur : ​डा. जेपी व उषा देवी ने क्लास का किया शुभारम्भ

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। आर.के. कॉलेज आफ फार्मेसी घाटमपुर भेलारा में क्लास का शुभारंभ डॉ जे.पी. दुबे प्रबंधक एवं उषा देवी प्रबंधिका ने फीता काटकर किया। स्थानीय नगर से कुछ दूरी पर स्थित फार्मेसी क्लास का शुभारंभ उपरोक्त अतिथियों ने फीता काटते हुये मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माला चढ़ाकर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुराग पाण्डेय, दीपक शर्मा, विवेक शर्मा, सुभावती देवी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अलख निरंजन पाण्डेय, आर.के. महाविद्यालय घाटमपुर भेलारा सुल्तानपुर से दयावान शर्मा, मुक्तिनाथ, सुरेंद्रनाथ, रविंद्रनाथ, सत्य नारायण तिवारी, बाबा चौबे, सुभाष चंद्र यादव प्रिंसिपल आरके महाविद्यालय सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उक्त आयोजन के बाबत पूजन कार्य आचार्य अंकित दुबे ने सम्पन्न कराया।


Post a Comment

0 Comments