अनुपम मौर्य
बरसठी, जौनपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा अपराध एवं अपराधियों एवं वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में बरसठी टीम ने एक नफर वांछित शिवम सरोज पुत्र सुधाकर सरोज निवासी अगहुआ थाना मीरगंज को क्षेत्र के बारीगांव जरौना मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल रघुराज सिंह, कांस्टेबल संदीप पटेल आदि शामिल रहे।
0 Comments