शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर जेसी विंग ने अन्न अर्पण कार्यक्रम किया। जेजे सचिव आयुष अग्रहरि ने आयोजित कार्यक्रम में 300 से ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों को भोजन वितरित किया।
इस मौके पर जूनियर जेसी विंग के चेयरमैन रौनक मोदनवाल ने बताया कि जूनियर विंग के सचिव जेजे आयुष अग्रहरि ने कोतवाली चौक के पास 300 से ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों को भोजन वितरित किया। दूर-दराज से आकर मजदूरी करने वाले मजदूरों ने वितरण कर रहे जेजे सदस्यों को भोजन ग्रहण करके आशीर्वाद भी दिया। संस्थाध्यक्ष दीपा सेठ ने कहा कि मजदूरों में भोजन वितरण एक नेक पहल है और अन्य लोगों को भी इसका अनुकरण करना चाहिए। जेजे आयुष ने सभी का आभार जताया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सौरभ सेठ, राम अवतार अग्रहरि, सचिव आदित्य अग्रहरि, देवी प्रसाद चौरसिया, आशीष प्रीतम, रवि अग्रहरि, रुचि राव, अर्पित गुप्ता, शिवम साहू, शिवम अग्रहरि, अमन अग्रहरि, दुर्गेश चौरसिया, सुजल मोदनवाल, आयुष कसेरा आदि मौजूद रहे।
0 Comments