Jaunpur : इस बार और भव्य रूप से होगा मां शीतला मंदिर चौकियां धाम का श्रृंगार महोत्सव, जोरों से चल रही तैयारियां

जौनपुर। देश की प्रसिद्ध मंदिरों में से एक सिद्धपीठ मां शीतला मंदिर चौकियां धाम का श्रृंगार महोत्सव 23, 24, 25 जनवरी को होगा जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। पूरे मंदिर परिसर को सुन्दर भव्य रूप से सजाया जा रहा है। कोलकाता के कारीगरों द्वारा मां शीतला श्रृंगार सजावट फूलों द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति के लोगों ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द से मिलकर आमंत्रित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
चौकियां धाम का निरीक्षण सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने किया और मातहतों को उचित निर्देश दिया। श्रृंगार में लाखों भक्त दर्शन करने आते हैं। प्रातः 5 बजे मंदिर खुलने से रात्रि 9 बजे तक दर्शन पूजन श्रद्धालु कर सकेंगें। समस्त कार्यक्रम का आयोजन श्री शीतला जी मंदिर समिति ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। चौकियां मंदिर के महंत विवेकानंद विवेक गुरुजी ने बताया कि  श्रृंगार महोत्सव का सारा खर्च श्री शीतला जी मंदिर समिति ट्रस्ट द्वारा किया जाता हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास पंडा, प्रबंधक अजय पंडा, पुजारी लल्लन पंडा, माता के भक्त राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट, चंद्रदेव पंडा, दिनेश पंडा, जय नारायण पंडा, भरत श्याम पंडा, प्रवीण पंडा एवं ट्रस्ट के लोग तैयारी पूर्ण करने में लगे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments