Jaunpur : ​देसी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन सर्च अभियान के क्रम मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्य़क्ष अमित पाण्डेय के निर्देशन थाना नेवढ़िया उ0नि0 मुरलीधर मय हमराह कर्मचारीगण के मुखबीर खास की सूचना पर कि कस्बा नेवढिया देशी शराब के ठेके के बगल गणत्रंत दिवस मे शराब बन्दी के वावजूद भी शराब बेचते हुए 02 अभियुक्तगण चन्दन सिंह s/o अवध बिहारी सिंह, सूरज सेठ s/o जवाहिर सेठ उर्फ नन्हकू के कब्जे से 65 पाउच देशी शराब की बरामदगी व गिरफ्तारी करके मु0अ0स0 19/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आश्यक विधित कार्यावही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments