Jaunpur : ​महाकुंभ भगदड़ में सास-बहू की गई जान

जौनपुर। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में मड़ियाहूं तहसील के इटाएं बाजार के बगल पूरवा गांव निवासी सास-बहू की भी मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम हो गया है। लाश देर रात घर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। दोनों महिलाओं की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के इटाएं बाजार निवासी रामपति देवी और रीता देवी पत्नी पंकज राजभर मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए मंगलवार की रात संगम तट की रेती पर परिजनों के साथ थी जहां पर रात में अफवाह के चलते भगदड़ मच जाने के कारण दोनों भाग नहीं पाई और श्रद्धालुओं के पैर के नीचे दब जाने के कारण दम घुटने से मौत होना बताया जा रहा है।
परिजनों की मानें तो दोनों महिलाओं के लाश का पोस्टमार्टम हो चुका है और घर आने की तैयारी चल रही है। देर रात लाश के घर आने की संभावना जताई जा रही है। श्रद्धालु महिलाओं की मौत को लेकर इटाएं बाजार की पूरवा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा है।


Post a Comment

0 Comments