Jaunpur : ​बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

बार बेंच के सामन्जस्य के बिना वादकारी का हित संभव नहीं
केराकत, जौनपुर। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती ने कहा कि बार-बेंच के सामन्जस्य के बिना वादकारियों का हित संभव नहीं है। ऐसी दशा में बार बेंच में आपसी सामन्जस्य स्थापित करके वादकारियों को न्याय दिलाना हम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। शुक्रवार को बार एसोसिएशन केराकत के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उपजिलाधिकारी श्री भारती ने अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मेरा हमेशा यह प्रयास रहेगा कि अगर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो अधिवक्ताओं के साथ बैठक करके सौहार्दपूर्ण वार्ता के जरिए समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा तथा आप सभी अधिवक्ताओं का भी सहयोग अपेक्षित है। तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वादकारियों के हित सर्वोपर है। बार-बेंच एक दूसरे के पूरक हैं। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह ने करतल ध्वनि के बीच यह घोषणा किया कि अधिवक्ताओं को बैठने हेतु तहसील के सामने खाली पड़ी सरकारी भूमि को हाल निर्माण हेतु दिया जायेगा। बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजमणी यादव एडवोकेट ने कहा कि बार-बेंच को एक दूसरे का सम्मान करना होगा और मेरा यह प्रयास रहेगा कि अधिवक्ताओं का सम्मान के साथ बेंच का भी सम्मान करते हुए वादकारियों का हितार्थ कार्य करने प्रयास करेंगे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजमणी यादव एडवोकेट व महामंत्री दिनेश पान्डेय एडवोकेट को निवर्तमान अध्यक्ष सुबाष चन्द्र सिंह एडवोकेट ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र शंकर पान्डेय एडवोकेट ने अन्य सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद गोपनीयता की शपथ दिलाया। इस अवसर पर शारदा प्रसाद यादव एडवोकेट, अनुपमा शुक्ला एडवोकेट, मान्धाता सिंह एडवोकेट आदि अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुबाष चन्द्र सिंह एडवोकेट व संचालन नमःनाथ शर्मा एडवोकेट ने किया।



Post a Comment

0 Comments