Jaunpur : ​डीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्या

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में आयोजित थाना दिवस के अवसर पर थाना लाइन बाजार में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण करें। थाना दिवस का उद्देश्य है कि जो भी समस्याएं प्राथमिकता पर समाधान के योग्य है उन पर त्वरित रूप से कार्य करते हुए निस्तारण कराएं। जिलाधिकारी ने अपराधियों के खिलाफ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने भी थाना समाधान दिवस के दौरान समस्याओं का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

समाधान दिवस पर दो मामलों का निस्तारण
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान पांच फरियादी प्रार्थना पत्र देने पहुंचे। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने राजस्वकर्मियों के साथ फरियादियों की समस्याएं सुनी। मौके पर 2 मामले का निस्तारण किया गया। बाकी मामले के लिए राजस्व विभाग और पुलिस की टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया। इस अवसर पर लेखपाल रणजीत कुमार, कॉन्स्टेबल शुभम त्यागी, संदीप सिंह, अंकुश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments