विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। मां वैष्णवी महाविद्यालय करंजाकला में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत 57 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। विद्यालय प्रबंधक रामानंद यादव ने स्मार्टफोन वितरण करते हुए छात्रों को डिजिटल शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा से छात्रों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली में बेहतर तरीके से जुड़ने का अवसर मिलेगा और डिजिटल तकनीक को अपनाने में मदद मिलेगी। स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम में प्राचार्य सुभाष यादव और रेनू कुशवाहा ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर शिक्षक भास्कर यादव, अवनीश यादव, कमलेश कुमार, विनय यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments