जौनपुर। 'गणतंत्र दिवस" के शुभ अवसर पर जिला कारागार के मुख्य द्वार पर जेलर अजय कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रतिज्ञा एवं संकल्प दिलाया गया। साथ ही पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक कारागार उ.प्र. लखनऊ पी.वी. रामाशास्त्री (आई.पी.एस) द्वारा कारागार सेवा में अप्रतिम योगदान के लिये उर्दू अनुवादक, सह प्रधान सहायक खलीक अहमद, जिला कारागार को दिये गये महानिरीक्षक कारागार का प्रशस्ति चिन्ह (सिल्वर) एवं प्रमाण पत्र जेलर अजय कुमार द्वारा देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात् सर्किल में चिकित्साधिकारी डा. विनय कुमार राव द्वारा बन्दियों के मध्य झण्डारोहण किया गया। कारागार में निरूद्ध बन्दियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कारापाल एवं अपराध निरोधक कमेटी के सदस्यों द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया गया। कार्यक्रम के समापन पर अपराध निरोधक कमेटी के सदस्यों द्वारा बन्दियों में मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर उप जेलर सुभाष चन्द्र पाण्डेय, उपजेलर नन्द किशोर, उर्दू अनुवादक, सह प्रधान सहायक खलीक अहमद, लेखाकार वेद प्रकाश त्रिपाठी, फार्मासिस्ट सतीश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments