Jaunpur : ​धूमधाम से मनाया गया श्री महामाया मंदिर का प्रथम श्रृंगार महोत्सव

  • काशी के विद्वान पंडितों ने किया रूद्राभिषेक
  • देर रात तक चलता रहा भंडारा, भजन संध्या में झूमते रहे भक्त
जौनपुर। नगर के मोहल्ला ईसापुर मेनरोड गली नं.2 में प्राचीन श्री महामाया मंदिर का प्रथम श्रृंगार महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर मंदिर में रूद्राभिषेक का आयोजन हुआ। रूद्राभिषेक के लिए काशी से सात विद्वान पंडित आए थे। इस दौरान श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए उमड़ पड़े। हर-हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा। तत्पश्चात विशाल भंडारा और भजन संध्या का आयोजन हुआ।
सभासद प्रतिनिधि रमेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में मोहल्ले व आस-पास के मोहल्ले के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक भंडारा और भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा। एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
इसके पूर्व सुबह लगभग 11 बजे मोहल्ले के सभासद प्रतिनिधि रमेश चंद्र शर्मा ने स्थानीय लोगों के साथ ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण होते ही राष्ट्रगान और उसके बाद भारत माता के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर अरुण राजू गुप्ता, रामकृष्ण गुप्ता, जगदीश साहू, दिलीप गुप्ता, विजय गुप्ता, जयप्रकाश, महेंद्र साहू, राजन शर्मा, साजन शर्मा, जीतेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, दिनेश यादव, बंटी सचदेवा, कृष्णा साहू, प्रदीप गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, दीपक साहू, बृजेश मद्देशिया, रविंद्र साहू, सन्नी गुप्ता, अंकित, गोलू, मंगेश मद्देशिया, रवींद्र गुप्ता, मुन्ना सेठ ने विशेष भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments