Jaunpur : राज्यसभा सांसद ने इण्टरलाकिंग मार्ग का किया लोकार्पण

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के अमारी ग्रामसभा में अपनी निधि से बनाए गये इंटरलाकिंग मार्ग का राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने लोकार्पण किया। सांसद ने गणतंत्र दिवस पर उक्त गांव निवासी प्रमोद मिश्र के घर तक निर्मित इंटरलाकिग मार्ग का फीता काटकर कर लोकार्पण किया। गणतंत्र दिवस पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान के प्रति सच्ची आस्था ही लोकतन्त्र की विशिष्टता है। हमें सदैव अपने देश और संविधान के प्रति समर्पित रहना चाहिए। भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि सम्प्रति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से देश निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है।लोकार्पण के दौरान सांसद ने उपस्थित जनसमूह को प्रयागराज की पावन धरती पर चल रहे महाकुम्भ में स्नान करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर सुशील मिश्र, हृदयेश शुक्ला, महेन्द्र कुमार, प्रशान्त पाण्डेय, डाॅ. रणंजय सिंह, ओंकार यादव, स्पर्श मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments