Jaunpur : ​कोविड के दौरान सराहनीय रहा ग्राम प्रधानों का सहयोग: डीएम

ग्राम प्रधानों के संवेदीकरण के सम्बन्ध में कार्यशाला का हुआ आयोजन
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत विषय के अंतर्गत जनपद के ग्राम प्रधानों के संवेदीकरण के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती की चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में टीबी के कुल 10 लक्षणों के आधार पर 100 दिवसीय टीबी अभियान चलाकर टीबी के मरीजों की खोज की जानी है। 100 दिवसीय अभियान में सभी विभागों की सहभागिता सहित पल्स पोलियों एवं कोरोना बीमारी रोकथाम की तर्ज पर टीबी रोग को समाज से उन्मूलित किये जाने का आह्वाहन किया गया। टीबी मरीजों को उपचार की अवधि तक सभी को निःक्षय मित्र बनने हेतु अपील करते हुए पुण्य लेने हेतु भी कहा गया। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को इस कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु अपील की। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान ग्राम प्रधानों का सहयोग सराहनीय था। तत्क्रम में जनपद को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग की अपेक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधानों को पता होना चाहिए कि उनके ग्राम में कितने टीबी के मरीज है और उनका ईलाज चल रहा है कि नहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान फार्मर रजिस्ट्री बनाने में सहयाग प्रदान करें और आज सभी कम से कम 10 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री बनाये। जिलाधिकारी ने पीएम सूर्यघर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए सभी ग्राम प्रधानों से भी कनेक्शन लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि गांव में जीरो पॉवर्टी सर्वे चल रहा है जिसके लिए उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि बिना पक्षपात किये गरीबों का नाम चिन्हित करने में सहयोग करें। जनपद के सत्तर वर्ष से ऊपर के सभी वृद्वजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ से समन्वय कर अपने अपने गांव के वृद्धजनो का कार्ड बनवाने के लिए कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि फैमिली आईडी में भी जनपद अच्छा कार्य कर रहा है लेकिन अभी और प्रगति लाने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के कार्य में पात्रों का चयन किया जाए। यदि अपात्रों का चयन हुआ तो ग्राम प्रधान और सचिव की जिम्मेदारी तय की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम द्वारा विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ससमय कार्य पूर्ण करने हेतु कहा गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह द्वारा टीबी के लक्षण, उनके उपचार के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए टीबी के मरीज खोजने में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य अधिकारी और ग्राम प्रधानगण उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments