जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने रोडवेज परिसर जौनपुर पहुंचकर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए रोडवेज डिपो के परिचालक तथा यात्रियों श्रद्धालुओं में निःशुल्क बिस्कुट, चाय-पानी का वितरण कराया। इस दौरान उन्होंने स्वयं श्रद्धालुओं को बिस्कुट और पानी वितरित किया। साथ ही श्रद्धालुओं से कहा कि आप सब हमारे अतिथि हैं। आप लोगों को महाकुम्भ में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मौनी अमावस्या के दिन भी जनपद में लाखों श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, पानी, शौचालय की व्यवस्था की गयी थी।
उन्होंने चालकों एवं परिचालकों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी दिव्य भव्य महाकुम्भ में सार्थकतापूर्ण कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को गन्तव्य तक ले जा रहे हैं। इस सेवा कार्य में आप सभी का सहयोग सराहनीय है। उन्होंने अपील किया कि वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें। बसे हमेशा निर्धारित लेन में संचालित करें। ओवरटेक न करें और संयम रखते हुए सभी यात्रियों को सुगमता के साथ यात्रा कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने रोडवेज पर मौजूद दर्शनार्थी के परिवार को कंबल भी वितरित किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वांइट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह, एआरएम रोडवेज ममता चौबे, पवन कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments