जौनपुर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के जागरूकता सह शिविर कार्यक्रम का आयोजन एमएसएमई विकास कार्यालय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार नैनी प्रयागराज द्वारा 4 जनवरी को 11 बजे घनश्याम दास बगीचा उर्दू बाजार में किया जायेगा। चयनित ट्रेड जैसे सुनार, ताला, नाव बनाने वाले, मोची, मालाकार टोकरी बुनकर बनाने वाले आदि आर्टिजनों को जागरूक एवं पंजीकरण कराया जायेगा। इच्छुक आवेदक उक्त दिनांक व समय पर समस्त अभिलेखों के साथ स्थान घन्श्याम दास बगीचा उर्दू बाजार में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
0 Comments