जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया पुलिस चौकी के पास कार-बस की जोरदार टक्कर में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बुधवार की रात हुई इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। कार की तस्वीर देखकर आप हादसे का अंदाजा लगा सकते है। सतहरिया के संवाददाता के अनुसार एक सप्ताह पूर्व वैगनार कार से 6 लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए थे। मौनी अमावस्या पर स्नान के बाद वह अपने घर जा रहे थे। बुधवार की रात लगभग 11 बजे सतहरिया पुलिस चौकी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही रोडवेज बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद तेज धमाके की आवाज से आस पास का इलाका गूंज उठा। संजय सिंह (55) निवासी महाराजगंज नामक व्यक्ति कार चला रहे थे। कार में उनका और उनके मित्र का परिवार था। चीख पुकार की आवाज सुन सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद कार के परखचे उड़ गए। हालत यह हो गई है कि कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत से कटर से दरवाजे को काटकर निकाला गया। सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर संजय, विमला देवी (58), बिंदु सिंह (45) निवासीगण गोरखपुर को मृत घोषित कर दिया। विद्यावती (60), किरन तिवारी (40) निवासीगण महाराजगंज, महेश तिवारी (50) गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि खाली रोडवेज और श्रद्धालुओं से भरी कार की जोरदार भिड़ंत में तीन की मौत व तीन लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद सड़क पर भारी ट्रैफिक लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 Comments