Jaunpur : विद्युत विभाग की लापरवाही से उजागर

दो सप्ताह से अंधेरे का सामना कर रहा पिलकिछा का ब्राह्मण पुरवा डबरा गांव
बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर।
दो हफ्ते पहले एक बार जब ट्रांसफार्मर जला तो अधिकारियों को सूचना दी गई तो अगले दिन पुनः एक ट्रांसफार्मर भेज दिया गया। वह ट्रांसफार्मर अगले दिन फिर जल गया जिसके बाद गांव वालों द्वारा पूर्वांचल हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। पूर्वांचल हेल्पलाइन द्वारा वहां से खुटहन के जूनियर इंजीनियर का नंबर उपलब्ध कराया गया। उस नंबर पर बात करने के लिए कहा गया लेकिन इंजीनियर साहब ने तो एक बार भी फोन नहीं उठाया। फिर पुनः पूर्वांचल हेल्पलाइन पर संपर्क करने पर एसडीओ का नंबर उपलब्ध कराया गया। एसडीओ साहब से हर दिन बात होती रहती है जो यह बताते रहते हैं कि अगले ही दिन ट्रांसफार्मर लग जाएगा। इतना ही कहकर फोन काट देते हैं लेकिन आज तक जूनियर इंजीनियर ने एक बार भी फोन नहीं उठाया है। एसडीओ महोदय दिलासा दिलाते रहते हैं कि लग जाएगा लग जाएगा लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं लग सका। कुल मिलाकर पिलकिछा का ब्राह्मण पुरवा डबरा गांव दो सप्ताह से अंधेरे का सामना कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments