Jaunpur : चेयरमैन के जेल जाने से प्रभावित हो रहा मछलीशहर का कामकाज

  • अभी तक नगर में नहीं जला अलाव, नहीं बना रैनबसेरा
  • प्रयागराज में फाइनेंस कंपनी फॉर्च्यूनर को किया जब्त
जौनपुर। नगर पंचायत मछलीशहर के चेयरमैन, बसपा नेता संजय जायसवाल के जेल जाने के बाद मछलीशहर का कामकाज प्रभावित हो गया है। चेयरमैन के न रहने से किसी कार्य का टेंडर भी नहीं हो पा रहा है जबकि अगले माह से प्रयागराज में महाकुंभ भी शुरू हो जाएगा। गोरखपुर से प्रयागराज जाने का रास्ता भी मछलीशहर से होकर जाता है। ऐसे में नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई एवं ठंड के मौसम में रैनबसेरे की व्यवस्था न होने से गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ठंड पड़ने के बावजूद अलाव की भी कोई व्यवस्था दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। बताते चलें कि मछलीशहर नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता विजय प्रताप सिंह को मछलीशहर नगर पंचायत के अलावा कजगांव नगर पंचायत का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। मछलीशहर नगर पंचायत में चेयरमैन के जेल जाने के कारण ईओ भी अपना अधिक समय कजगांव नगर पंचायत के कामकाज में ही बीता रहे हैं। सभासदों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि जब तक चेयरमैन सलाखों के पीछे हैं तब तक त्रिस्तरीय समिति बनाकर कामकाज को संचालित किया जाए।
गौरतलब हो कि मछलीशहर बसपा नेता नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल के विरुद्ध मुकदमा संख्या 298/24 में 18 दिसंबर 2024 को हाईकोर्ट में तारीख थी जिसमें अगली तारीख 8 जनवरी 2025 है। तारीख को देखने के लिए अभय शंकर पुत्र संजय जायसवाल ने अपने सहयोगियों के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी यूपी 70 बीयू 0001 से गए थे जबकि यह गाड़ी संतोष प्रजापति पुत्र रामसूरत प्रजापति निवासी ग्राम घघरिया थाना व तहसील मछलीशहर के नाम से था और यह गाड़ी 2012 में यूनियन बैंक आफ इंडिया सिविल लाइन से फाइनेंस कराया गया था जिसका खाता एनपीए होने की वजह से वह गाड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट के पार्किंग से फाइनेंस कंपनी ने अपने कब्जे में ले लिया लेकिन कंपनी वालों ने गाड़ी नहीं छोड़ी।

Post a Comment

0 Comments