Jaunpur : ​भारतीय राजनीति के जननायक थे अटल जी : कपिल मुनि

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई अटल जी की 100वीं जयंती
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद के सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पण्डित अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने श्रद्धेय अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश मिश्रा ने कहा कि पण्डित अटल बिहारी वाजपेई देश के एक जनप्रिय नेता थे उनके द्वारा देश के प्रति दिए गए योगदान को कोई भी देशवासी भूल नहीं सकता है। नगर पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति के एक ऐसे शिखर पुरुष थे जिन्हें देश ही नहीं विदेश में भी लोग सर्वाधिक महत्व देते थे। वह भले ही भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक और आजीवन सदस्य रहे हो लेकिन देश के हर राजनीतिक दलों के राजनेताओं के श्रद्धा और विश्वास के केन्द्र रहे। देश का कोई कितना भी बड़ा कद्दावर राजनीतिक नेता रहा हो लेकिन अटल जी को पूरी श्रद्धा के साथ अपना जननायक मानता था। अटल जी को दल की सीमा में नहीं बांधा जा सकता वह समस्त भारतीयों के दिलों पर राज करते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि एवं संचालन भाजपा नगर महामंत्री दुर्गेश दुबे ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री पुष्पा शुक्ला, जिला कोषाध्यक्ष सन्तोष मिश्रा समेत बड़ी संख्या में सभासदगण, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments