Jaunpur : ​हाइड्रा फैन मशीन में फंसा युवक, मौत

शेर बहादुर यादव
बरईपार, जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के लखेसर गांव निवासी पंकज यादव 28 वर्ष पुत्र जगत नारायण यादव की एक हादसे में मौत हो गई। बताते हैं कि उक्त युवक प्राइवेट लाइनमैन का काम करता था जो शुक्रवार की देर शाम को ख़परहा क्षेत्र के एक ईंट भट्टा पर बिगड़ी हुई लाइट को ठीक करने गया था। लाइट के नीचे हाइड्रा फैन मशीन लगी हुई थी। उसी के ऊपर पटिया रखा गया था उस पर खड़ा होकर बल्ब को सही कर रहा था। इसी बीच पटिया टूट गई जिससे उक्त युवक पटिया सहित ईंट सुखा रहे हाइड्रा फैन की चपेट में आकर घायल हो गया। भट्टे पर काम कर रहे लोग तत्काल निकाल कर परिजनों को खबर दिए। खबर पाकर परिजन ने आननफानन में जिला के निजी चिकित्सालय ले गए। जहां पर इलाज के दौरान गंभीर स्थिति को देखते हुए बीएचयू के लिए रेफर कर दिए। वहां पहुंचने पर इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र में मातम छा गया। युवक दो भाई एक बहन में दूसरे नंबर पर था। वो बहुत ही विनम्र व मृदभाषी था। बीते 2 वर्ष पहले शादी हुई थी। पत्नी कविता का रो रोकर बुरा हाल है तो मां विद्यावती देवी रोते रोते बेसुध हो जा रही है, पिता सूरत में मिल में नौकरी करते है। मौत की खबर पाते ही पुत्र के अंतिम दर्शन के लिए जहाज से आ रहे हैं। शनिवार को देर शाम आने पर ही अंतिम संस्कार किया गया।


Post a Comment

0 Comments