​Jaunpur : बिना अनुमति सभा कर रहे सपा विधानसभा अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में

विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। केराकत विधानसभा सपा इकाई के अध्यक्ष नीरज पहलवान को गोबरा गांव में अंबेडकर प्रतिमा के समझ अंबेडकर जी के संबंध में संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में बिना अनुमति सभा करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
सपा विधानसभा केराकत के अध्यक्ष नीरज पहलवान द्वारा गुरुवार दोपहर संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान अंगीकार किए जाने के 75 वर्ष होने पर हो रही चर्चा के दौरान कथित तौर पर अंबेडकर जी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में गोबरा गांव में अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष भीड़ जुटाकर सभा की जा रही थी। सभा करने की अनुमति नहीं ली गई थी। बिना अनुमति कार्यक्रम किए जाने की जानकारी सार्वजनिक हुई तो उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने सपा नेता को गोबरा स्थित आवास के पास से हिरासत में ले लिया। पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बिना अनुमति सपा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गोबरा गांव में सभा की जा रही थी। उसी संबंध में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments