​Jaunpur : उचक्के को पकड़कर किया गया पुलिस के हवाले

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में लोगों ने मोबाइल उचक्के को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम स्थानीय बरउद गांव निवासी शिवम पुत्र तालुकदार तिवारी सरायमोहिउ‌द्दीनपुर बाजार सायकिल से अपने घर जा रहा था। बरउद के पास पीछे से पहुंचकर बाइक सवार उचक्का उसकी मोबाइल छीन लिया और वापस सरायमोहिउ‌द्दीनपुर की तरफ फरार हो गया। पीड़ित पुलिस को सूचित करने के लिए तुरन्त वापस सरायमोहिउ‌द्दीनपुर पहुंचा जहां उसे उचक्का खड़ा दिखाई पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से भुक्तभोगी उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये युवक की पहचान खुटहन थाना क्षेत्र स्थित बनुआडीह निवासी पंकज के रूप में हुई। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांचोपरान्त आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments