अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कजरहिया पुल के पास ऑटो के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के तरतीडीह गांव निवासी सच्चूलाल 60 वर्ष अपनी लड़की के यहां मड़ियाहूं नएपूरा मोहल्ले में आए थे। वहां से साइकिल से अपने घर जा रहे थे। वह जैसे ही गौशाला से आगे कजरहिया पुल के पास पहुंचे थे इटाये की तरफ से आ रही ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहूं पहुंचाया जहां उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस में चालक व ऑटो को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
0 Comments