ट्रक को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
विरेन्द्र यादवसरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार अंश कुमार 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार जमालपुर गांव निवासी संजय मौर्य का इकलौता पुत्र अंश मौर्य शनिवार सुबह किसी काम से जमालपुर बाजार साइकिल से गया हुआ था। वापस घर लौट रहा था। जैसे ही हनुमान मंदिर के पास पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन में आस-पास के लोग गंभीर रूप से घायल अंश मौर्य को उठाकर उपचार के जिला अस्पताल ले गये। परिजनों को सूचना दी गयी जहां डॉक्टरों ने अंश को मृत्यु घोषित कर दिया।
उधर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। चालक की तलाश में जुट गई। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता समेत परिजनों पर रो-रो कर बुरा हाल हो गया। माता रह-रहकर बेहोश हो जा रही थी। वहां पर जूटे गांव के सैकड़ों लोगों द्वारा किसी की हिम्मत चुप करने की नहीं हो पा रही थी। इकलौते बेटे के मृत्यु हो जाने से परिजनों समेत वहां पर सभी की आंखें नम हो जा रही थीं। घटना से बाजार समेत क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चालक की छानबीन में जुट गयी।
0 Comments