Jaunpur : ​खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित जेआर पब्लिक स्कूल बेर्रा के परिसर में शनिवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का प्रधानपति हरिशंकर यादव एवं भोलेनाथ गुप्ता ने फीता काटकर खेलकूद का उद्घाटन किया। प्रधान पति हरिशंकर यादव ने कहा कि खेलकूद से बच्चों में भाईचारा की भावनाए बढ़ती है। खेल से बच्चों के मन मस्तिष्क और शरीर का विकास होता है। स्कूल के प्रबंधक लालचंद्र निषाद पत्रकार ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार और सोमवार को फाइनल खेलकूद के बाद विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, लम्बी कूद, कुर्सी दौड़, मेंढक दौड़ सहित सभी खेलकूद कराये जायेंगे।
इस अवसर पर राम बहादुर पटेल, प्रमोद निषाद, मीना सिंह, वन्दना, साधना निषाद, स्कूल की संस्थापक मनोरमा निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे। सहयोग में मौसम, विकास, आशीष निषाद रहे। कार्यक्रम का संचालन रविकांत निषाद ने किया।

Post a Comment

0 Comments