​Jaunpur : पतंजलि योग परिवार ने वरिष्ठ योग प्रशिक्षकों को किया सम्मानित

जौनपुर। भारत स्वाभिमान और पतंजलि योग समिति जौनपुर द्वारा आर्य समाज मंदिर में मासिक बैठक हुई। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशन में वरिष्ठ योग प्रशिक्षकों को जैकेट प्रदान करके सम्मानित किया गया। भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण और पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी शम्भूनाथ ने डॉ ध्रुवराज, मुन्दर, आचार्य हरिदास, सिकन्दर, रमाकांत, अदालत, वंशराज, उत्तम जायसवाल को सम्मानित किया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी शम्भूनाथ ने कहा कि अधिक से अधिक योग कक्षा का विस्तार करके समाज के सभी लोगों के घर-घर तक योग पहुंचाना है। शशिभूषण ने कहा कि सहयोग प्रशिक्षण शिविर द्वारा अधिक से अधिक योग प्रशिक्षण तैयार करना है। योग गुरु डॉ ध्रुवराज ने कहा कि जनपद को योगमय बनाने के लिये जिला कारागार, वृद्धाश्रम, पुलिस लाइन, स्कूल और कालेजों में जाकर योग, यज्ञ और आयुर्वेद को जन-जन तक पहुचाने का संकल्प निश्चित रूप से एक दिन पूर्ण होगा। डॉ ध्रुवराज योगाचार्य न सभी प्रभारियों और योग प्रशिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।

Post a Comment

0 Comments