Jaunpur : सीनियर महिला व जूनियर बालिका हैण्डबाल तथा महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता तय: डा. अतुल सिन्हा

संजय श्रीवास्तव/विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर 
जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 हैण्डबाल संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 29 दिसम्बर तक बाराबंकी तथा प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 जनवरी तक झांसी में किया जा रहा है।
उक्त के क्रम में जौनपुर की सीनियर महिला हैण्डबाल व जूनियर बालिका हैण्डबाल खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 21 दिसम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित सीनियर महिला हैण्डबाल खिलाड़ी ही 23 दिसम्बर को आयोजित मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स, जो डॉ0 भीम राव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर वाराणसी में प्रातः 9 बजे से किया जायेगा, में प्रतिभाग करेंगी। मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स उपरान्त मण्डल की टीम का गठन किया जायेगा। मण्डल स्तरीय टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। उक्त के अतिरिक्त जूनियर बालिका हैण्डबाल खिलाड़ियों का मण्डलीय चयन परीक्षण 24 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से लालपुर स्टेडियम वाराणसी में किया जायेगा। जूनियर बालिका हैण्डबाल के लिए खिलाड़ियों की जन्मतिथि 1 जनवरी 2005 या उसके बाद की होनी चाहिए। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड के साथ हाईस्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर जनपदीय चयन/परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं।
महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु राष्ट्रीय एवं 'प्रदेश स्तरीय महिला खेल समारोह के अन्तर्गत प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 दिसम्बर तक जौनपुर में किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक महिला खिलाड़ियों का जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल्स 21 दिसम्बर इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर तथा मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स 23 दिसम्बर को डॉ0 सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा वाराणसी में पूर्वान्ह 10 बजे से किया जायेगा। प्रतिभागी महिला खिलाड़ियों की उम्र 25 वर्ष से कम होना आवश्यक है। चयन परीक्षण में इच्छुक प्रतिभागी महिला खिलाड़ी को अपने साथ मूल आयु प्रमाण पत्र लेकर आना अनिवार्य है।



Post a Comment

0 Comments